हजारीबाग| दारू थाना क्षेत्र के हरली गांव में अपने बड़े चाचा-चाची और चचेरे भाइयों के रोज-रोज मारपीट गाली-गलौज से तंग आकर आज दारू थाना में युवती ने मामला दर्ज कराई है| पीड़िता के पिता मोहम्मद नसरुद्दीन की दो बेटियों में से एक ही शादी हो चुकी है और दूसरी अभी घर पर है|
नसरुद्दीन के पिता ने जीते जी अपनी नौकरी मझले बेटे को दे दी और बाकी भाइयों में घर और जमीन का बंटवारा कर दिया| इस विषय में कई बार गांव में पंचायत भी हुआ और पंचायत के तरफ से लिखित प्रमाण देने के बाद फैसला भी कर दिया गया लेकिन बार-बार इन लोगों के द्वारा पंचायत का फैसला भी नहीं माना जा रहा था| नसरूद्दीन का कोई बेटा नहीं रहने के कारण उसका हिस्सा उसके बड़े भाइयों के द्वारा हड़पने का प्रयास किया जा रहा है जिसके एवज में रोज इन लोगों के साथ मारपीट और जायदाद में पूरा हिस्सा लेने के चलते कई बार लड़ाई झगड़ा मारपीट किया जा रहा है।
बीते गुरुवार को इनकी मां का देहांत हो गया मां के देहांत होने के बाद ये लोग बचरा से वापस घर आए और मां के सामानों का बंटवारा मांगने लगे इसी विषय में आज फिर से दोबारा इन लोगों के साथ मारपीट किया गया इसी मारपीट से तंग आकर नसरुद्दीन की बेटी के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया| थाने के द्वारा कार्रवाई की गई है।