लातेहार। बालूमाथ थाना क्षेत्र के जावाबार जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच रविवार को लगभग 1 घंटे मुठभेड़ हुई। हालांकि पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का लाभ लेकर भागने में सफल रहे । मुठभेड़ के बाद पुलिस सर्च अभियान चला रही है। जानकारी के अनुसार लातेहार पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल में नक्सलियों का जमावड़ा लगा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस टीम बनाकर नक्सलियों के खिलाफ छापामारी करने जंगल पहुंची। पुलिस को देखते ही नक्सली गोली चलाना शुरु कर दिए ।जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली बारी आरंभ की। लगभग 1 घंटे तक मुठभेड़ के बाद पुलिस को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे । बताया जाता है कि माओवादी जोनल कमांडर मनोहर जी किसी बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में थे । जंगल में वह अपने दस्ते के साथ जमा हुआ था।
इधर एसपी प्रशांत आनंद ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सर्च अभियान खत्म होने के बाद ही पूरी जानकारी दी जाएगी।
Show
comments