खूँटी (स्वदेश टुडे)। सुदूरवर्ती अड़की प्रखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में आज गार्ड द्वारा मोटर चलाने के बाद अचानक कोल्ड चेन रुम में आग लग गया। जिससे तीन डीफ्रिजर , सिरिंज , दवा और वैक्सीनेशन के डोज जल गया। जिससे लाखों रुपए के सामानों की भी क्षति हुई है। बताया जाता है कि मोटर चलाने के स्वीच लिए स्वीच ऑन करने के कुछ ही देर बाद बंद कमरे से अचानक धुआँ निकलते देख गार्ड ने चिल्लाकर सभी को बुलाया। तब तक आग से तीन डी-फ्रीजर , दवा सिरिंज और टेबल कुर्सी में आग पकड़ चुका था। अस्पताल में आग से निजात पाने के लिए समुचित व्यवस्था का अभाव होने के कारण कई सामान जलकर राख हो गए। यहाँ अग्नि शमन यन्त्र भी नहीं है। जिसका अग्नि शमन वाहन पहुँचने से पहले आग पर काबू पाया जा सकता। कई नर्स और कर्मी भी वहीं निकट में रहते हैं। मामला आज सुबह नौ करीब बजे की है। जो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सॉर्ट सर्किट से आग लग गया। जिसमें अस्पताल के सभी सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान अस्पताल में कोई भी नहीं था। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुमार नरेन्द्र नारायण ने बताया कि जबतक अग्निशमन वाहन पहुँच पाती तब तक आग बुझ चुका था।
लेकिन अड़की के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण ने बताया कि आग लगने से स्वास्थ्य जाँच और वैक्सीनेशन कार्य बंद नहीं होगा। वैक्सीनेशन कार्य फिर से नए शिरे है आरम्भ कर दिया जाएगा। बता दें कि कर्मियों के अनुसार वहाँ अग्निशमन यंत्र पहले से था पर पहले भी एक बार ऐसी घटना घट चुकी थी, जिसमें उपयोग हो जाने समाप्त हो गया था। इसकी सूचना कई बार विभागीय अधिकारियों को कई बार दिया भी जा चुका था। लेकिन इसकी व्यवस्था नहीं की गई। जिसके कारण भी होने वाले क्षति को रोका न जा सका। शायद ऐसे बड़ी घटना का इंतजार के बाद ही इंतजाम करने का मंसूबा होगा।