पश्चिमी सिंहभूम। पश्चिमी सिंहभूम जिले के किरीबुरू स्थित घर में आग लगने से पिता और मासूम बेटी जिंदा जल गए। घटना सोमवार देर रात की है।

स्थानीय लोगों ने मंगलवार को बताया कि देर रात जिले के किरीबुरू-मेघाहातुबुरू जेनरल अस्पताल के पीछे वर्षों से बंद पड़े मुर्दा घर में अवैध तरीके से रह रहे अमीर हुसैन उर्फ काना एवं उसकी मासूम बेटी बिजली (4 ) आग लगने की वजह से जिंदा जल गए। घर सुनसान जगह पर था, जिसकी वजह से आग लगने की जानकारी किसी को नहीं हो पाई।

घटना उस वक्त हुई जब घर में भीतर से ताला लगाकर अमीर हुसैन सो रहा था। साथ में उसकी नन्हीं बेटी भी सोई थी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी।

अमीर हुसैन उर्फ काना की तीन बेटी और एक बेटा है। उसी बेटी नजमा खातून और जरीना खातून ने बताया कि उनके पिता कबाड़ी बेचकर घर चलते थे और सबसे छोटी बहन के साथ यहां रहते थे। जबकि परिवार के अन्य सदस्य मंगलाहाट में रहते हैं। उन्हें घटना की जानकारी परिचित महिला ने दी।

सूचना मिलने पर मंगलवार को किरीबुरू के इंस्पेक्टर वीरेन्द्र एक्का, थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version