धनबाद। धनबाद स्थित बीसीसीसीएल के सीवी एरिया के सी पैच दहीबाड़ी आउटसोर्सिंग के समीप आग लग गई। आग की लपटें दूर-दूर तक उठने लगी। चारों तरफ धुएं का गुब्बार गुब्बार ही नजर आने लगा। प्रबंधन आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है। वहीं, आग के कारण स्थानीय बस्ती के लोगों में दहशत का माहौल है। वे बीसीसीएल प्रबंधन से मुआवजा की मांग कर रहे हैं।

आग के कारण स्थानीय बस्ती के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण आंदोलन पर उतर आए हैं। मुआवजा की मांग को लेकर स्थानीय लोग बीसीसीएल प्रबंधन का विरोध कर रहे हैं। अपने अपने घरों से निकलकर बच्चों के साथ महिलाएं प्रोजेक्ट पहुंच गई हैं। बस्ती में ज्यादातर लोग आदिवासी हैं। इन्हें अपने आशियाने की चिंता सता रही है। आदिवासी महिलाओं का कहना कि हमें रहने के लिए बीसीसीएल प्रबंधन पहले व्यवस्था करें। हमें मुआवजा नहीं चाहिए।

जिस स्थान पर आग भड़की है, पूर्व में उस स्थान पर सुशील अंडर ग्राउण्ड माइंस चलता था। साल 2013 में यहां एक हादसा भी हुआ था। उस हादसे में मैनेजर समेत 3 मजदूर काल के गाल में समा गए थे। हादसे के बाद डीजीएमएस ने माइंस को असुरक्षित बताकर बंद करा दिया था। वक्त बीतने के बाद बीसीसीएल ने फिर से उस जगह पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से ओपन कास्ट माइंस की शुरुआत की है।

मैनेजर सुब्रतो मंडल का कहना है कि आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आग को हवा से संपर्क खत्म होने के बाद ही आग पर काबू पाया जा सकता है। मिट्टी डंप करने का काम किया जा रहा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version