Palamu : हुसैनाबाद प्रखंड की झरगड़ा ग्राम पंचायत के मुखिया के घर अज्ञात अपराधियों ने दरवाजे को पिटा व फायरिंग कर धमकी देते हुए उत्तर दिशा की ओर भाग गए। मंगलवार सुबह सड़क पर दो खोखा भी मिला है। मुखिया ने खोखा पुलिस को सौंप दिया है। मुखिया अशोक चौधरी ने मंगलवार को हुसैनाबाद थाना को दिए आवेदन में कहा है कि गत 23 व 25 सितंबर को दिन में उनके मोबाइल फोन पर कॉल आया था। फोन करने वाला खुद को माओवादी बता कर लेवी की मांग कर रहा था। उसने धमकी भी दी थी।

25 सितंबर की रात करीब 10.45 बजे चार अज्ञात व्यक्तियों ने घर पर आकर दरवाजा पीटा बाद में शटर पर डंडे से मारा, कुछ नहीं बोलने पर दो हवाई फायर करते हुए गली गलौज की व धमकी देते हुए गांव के उतर दिशा की ओर भाग गए। सुबह दरवाजा खोलने पर सड़क से दो खोखा मिला, जिसपर बीएमएम. केपी अंकित है।
मुखिया अशोक चौधरी ने पुलिस से दोषी लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने व जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। सूचना मिलने पर प्रभारी थाना प्रभारी सूचित राणा व एसआई शौकत खान दल बाल के साथ घटनास्थल पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें : झारखंड को पसंदीदा पर्यटन राज्य के रूप में विकसित करना लक्ष्य : सीएम

Show comments
Share.
Exit mobile version