रामगढ़। रामगढ़-हजारीबाग के सीमावर्ती इलाके पर उरीमारी थाना क्षेत्र में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेता की गाड़ी पर अपराधियों ने फायरिंग की। इस हमले में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद गुस्साए समर्थकों ने जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे ने बताया कि जेएमएम नेता सोनाराम मांझी की गाड़ी (जेएच 01 डीएन 1313) पर अपराधियों ने गोली चलाई। बुधवार की रात सोना राम मांझी की पत्नी अपने मायके से ससुराल जा रही थी। इसी दौरान भुरकुंडा थाना क्षेत्र के आगे पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर गोली चलाई। गोली पिछले गेट में लगी। अपराधियों ने सोचा था कि उस गाड़ी में सोना राम मांझी है। लेकिन जब उन्हें पता चला कि गाड़ी में सिर्फ उनकी पत्नी है तो फिर वह लोग वहां से फरार हो गए। एसपी ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

 

इधर सोनाराम मांझी और उनके समर्थकों ने उरीमारी थाना का घेराव कर दिया है। गुरुवार की सुबह से ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के समर्थक थाने में मौजूद हैं और भी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version