अभिषद की 162 वीं बैठक में हुआ परिचय कार्यक्रम

हजारीबाग। विनोबा भावे विश्वविद्यालय की आर्यभट्ट सभागार में बुधवार को अभिषद की 162 वीं बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव ने की। ज्ञातव्य हो कि नए कुलपति के पदभार ग्रहण करने के बाद की यह पहली बैठक थी। बैठक पूर्ण रूप से परिचयात्मक थी तथा किसी भी पूर्व निर्धारित एजेंडे पर चर्चा नहीं की गई।
कुलपति डॉ देव ने उपस्थित सभी सदस्यों से उनका परिचय प्राप्त किया तथा कहा कि सदस्यों के सहयोग और सुझाव से ही विश्वविद्यालय को प्रगति के मार्ग पर प्रशस्त किया जा सकेगा। कुलपति ने भी अपनी अपेक्षाएं सदस्यों के समक्ष रखें। उन्होंने कहा कि कोई भी सदस्य अपनी समस्याओं को लेकर उनके पास आए तथा सुझाव भी दे तथा बताएं कि किस तरीके से इसे हल किया जा सकता है। उनके सुझाव मान्य होंगे । डॉ देव ने कहा कि अभी किसी भी तरह की बड़ी खरीदारी का कोई भी प्रस्ताव नहीं है। लगभग 3 घंटे तक चली बैठक में पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। बैठक की शुरुआत कुलसचिव डॉ बंशीधर प्रसाद रूखैयार ने सदस्यों का स्वागत करते हुए की।
मौके पर प्रति कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, छात्र संघ अध्यक्ष डॉ इंद्रजीत कुमार, डॉ पीसी देवरिया, डॉ चंद्रशेखर सिंह, डॉ अनवर मलिक, सांवरमल अग्रवाल, डॉ एलपी मिश्रा, अजीत कुमार पाठक, डॉ विमल कुमार मिश्र, डॉ रेखा रानी, डॉ विमल रेवन, पंकज मेहता, डॉ जयप्रकाश रविदास, रंजीत राय प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version