कटकमसांडी (हजारीबाग)। साइटसेवर्स द्वारा जेएसएलपीएस के सहयोग से तीन दिव्यांग समूहों के 19 सदस्यों को बत्तख पालन, मत्स्य पालन एवं बकरी पालन का तकनीकी कौशल प्रशिक्षण दिया गया। बकरी पालन के क्षेत्र में आदर्श माने जाने वाली मरियम अपने तालाब में मत्स्य पालन, बत्तख पालन व अपनी भूमि में मिश्रित फसलों की खेती को दिखाया। प्रशिक्षण में कटकमसांडी ब्लॉक के तीन अलग-अलग दिव्यांग समूहों के कुल 19 पीडब्ल्यूडी ने प्रशिक्षण में भाग लिया है। यह प्रशिक्षण साइटसेवर्स द्वारा जेएसएलपीएस के सहयोग से आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण के समापन के मौके पर जेएसएलपीएस व साइटसेवर्स की सामाजिक समावेशन टीम की उपस्थिति में प्रतिभागियों को प्रेरित करने के लिए बत्तख के चूज़े भी वितरित किया गया। समूहों में उपकार दिव्यांग समूह झरदाग, गुलाब दिव्यांग समूह रेबर व दीप दिव्यांग समूह लखनु के सदस्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में जेएसएलपीएस के एफटीसी भोला साव, बीपीएम सचिन कुमार, साइट सेवर्स टीम के दीपक शर्मा, प्रवीण तिर्की, सुदीप्तो भट्टाचार्य आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Show
comments