पलामू। झारखंड स्टेट एथलेटिक्स एसोसिएशन और बोकारो जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 15 से 16 जुलाई तक चंदनक्यारी एथलेटिक्स स्टेडियम में प्रथम जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पलामू से 20 सदस्यीय बालक-बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पलामू के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड के साथ कुल 5 मेडल प्राप्त किये।
अंडर 18 वर्ष आयु में पलामू की आकांक्षा कुमारी 200 मीटर दौड़ और 400 मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल, आर्यन कुमार ट्रिपल जंप में ब्राउज़ मेडल, हेमंत कुमार जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल, अंडर 20 वर्ष आयु वर्ग में नेहा कुमारी डिस्कस थ्रो प्रतिस्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर पलामू जिला का नाम रौशन किया।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि को जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन एवं पलामू खेल जगत ने गौरव का क्षण बताया है। एसोसिएशन अध्यक्ष अजातशत्रु प्रसाद सिन्हा, सचिव संजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नेशनल खेलने का अवसर प्राप्त होगा।
शुभकामना देने वालों में खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा, कोषाध्यक्ष कमलानंद दुबे, पलामू डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार पांडे, एथलेटिक और खो-खो एसोसिएशन संरक्षक महेंद्र कुशवाहा, योगासन संघ के सचिव अनिल कुमार पांडे समेत अन्य शामिल हैं।