रांची।  रिम्स के ‘कोविड चाइल्ड विंग’ में इलाजरत गुमला के बसिया थाना क्षेत्र के पांच महीने के बच्चे की कोरोना से रविवार को मौत हो गयी. इसने चिकित्सकों और लोगों की चिंता बढ़ा दी है.

पिता अभिमन्यू ने कहा कि हम लोगों को नहीं लगता है कि हमारे बच्चे को कोरोना था. बच्चे के पिता अभिमन्यू महतो ने बताया कि 15 दिन पहले बच्चे की तबीयत बिगड़ गयी थी, जिसके बाद खूंटी में उसका इलाज कराया. वहां से बच्चे को तुपुदाना रांची के नारायण चिल्ड्रेन अस्पताल में भेज दिया गया.

वहां एक सप्ताह इलाज करने के बाद शुक्रवार की रात को रांची के रानी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वहां कोरोना की जांच एंटीजेन किट के माध्यम से की गयी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. इसके बाद वहां से बच्चे को रिम्स के शिशु विभाग के कोविड विंग में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

यहां बच्चे का इलाज शिशु विभाग के कोविड चाइल्ड विंग में विभागाध्यक्ष डॉ एके चौधरी की देखरेख में चल रहा था. काेविड निमोनिया के कारण बच्चे को सांस लेने में दिक्कत थी, जिससे उसको ऑक्सीजन पर रखा गया था. रिम्स में 24 घंटे में ही बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ गयी, लेकिन डॉक्टर उसे बचाने में सफल नहीं हो पाये.

रविवार को रिम्स में आरटीपीसीआर की रिपोर्ट नहीं आने और बच्चे की मौत होने पर परिजन रविवार की सुबह में ही उसे अपने घर गुमला ले गये. वहां शाम को बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

 

Show comments
Share.
Exit mobile version