रांची। संतोष कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग एंड एजुकेशन, सेंटर फॉर बायोइनफॉर्मेटिक्स एवं स्नेहकुल पब्लिक हाई स्कूल, तुपुदाना (रांची) द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया।

संस्थान की निदेशिका डॉ रश्मि ने राष्ट्रध्वज फहराया एवं झंडे को सलामी दी।

अपने संबोधन में निदेशिका डॉ. रश्मि ने कहा कि प्रत्येक नागरिक के योगदान से देश ऊंचाइयों को छूता है। राष्ट्र की संपन्नता के लिए यह आवश्यक है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कला, विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में अधिक से अधिक कार्य किया जाए। तंत्र की मजबूती से राष्ट्र वास्तविक स्वतंत्रता प्राप्त करती है।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया। देश भक्ति गीत, नृत्य, एकांकी, नाटक एवं मूक दर्शन की प्रस्तुति की गई।

मौके पर प्राचार्या डॉ शुभ्रा ठाकुर ने अपने अभिभाषण में फिट इंडिया मूवमेंट में विद्यार्थियों को योगदान देने की अपील की।

इस अवसर पर सभी व्याख्याता गण, प्रशिक्षु शिक्षक, एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित थे।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version