कटकमसांडी (हजारीबाग) एक जमीन पर दो पक्षों की दावेदारी को लेकर उपजे विवाद के बाद मामला अंचल कार्यालय तक पहुंच गया। मामले को लेकर लुपुंग गांव के करीब डेढ़ सौ ग्रामीण अंचल कार्यालय पहुं कर अपनी बात रखी। लुपुंगवासी बालेश्वर प्रसाद मेहता, कुलदीप प्रसाद मेहता, प्रभु दयाल मेहता, तपेश्वर मेहता, सहदेव मेहता, रामप्रकाश मेहता, बुद्धनाथ मेहता आदि दर्जनों रैयतों का कहना है कि मौजा गोसी में खाते नं. 82, प्लाट नं. 347 व 348 व रकबा 06.50 एकड़ बंदोबस्त जमीन पर पूर्वजों से खेती हो रही है।

साथ ही बगल में हमारी 22 एकड़ जमीन रैयती है। उक्त जमीन पर टमाटर, अरहर, उरद आदि फसलों की खेती होती है। इधर इस वर्ष बरगड्डा नि मोती राम, किशोरी रामनागेश्वर राम, लक्ष्मण राम आदि ने भूमिदान का जाली परचा के आधार पर जबरन भूमि पर दावेदारी पेश की है। लुपुंग के रैयतों का कहना है कि अंचल द्वारा मामले को सलटाया नही गया तो भूमि को लेकर विवाद बढ़ सकता है। इधर मामले को देखते हुए अंचल अधिकारी ने दोनों पक्षों को जमीन से सम्बन्धित कागजात लेकर आगामी 06 अगस्त को अंचल कार्यालय में उपस्थित होने के आदेश जारी किया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version