खूँटी। नगर पंचायत के द्वारा शहरी क्षेत्र में गर्मी आने के कारण पेयजल सप्लाई फेल हो गई जिससे लोगों को दिक्कतें शुरू हो गई है| अब प्राइवेट तौर पर पेयजल की आपूर्ति की जाने लगी है। पेयजल टैक्स लेनेवाली यह नगरपंचायत की कार्यप्रणाली पर यह सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर ये नौबत क्यों आयी। क्या नगर पंचायत और अभियंता को इस विषय की जानकारी नहीं होनी चाहिए थी कि गर्मी में पानी सूखता है। और पानी का लेयर नीचे जाएगा। लेकिन इस विषय में किसी ने नहीं सोचा। नौबत ये आ गया कि क्षेत्र के विधायक को पेयजलापूर्ति करवाना पड़ा।

खूंटी विधानसभा के 21वर्षों से कर्मठ विधायक और विभिन्न कैबिनेट मंत्री रह चुके लोकप्रिय विधायक कहे जानेवाले पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा को नगर पंचायत के विभिन्न मुहल्लों में टेंकरों के माध्यम से पानी वितरण करना पड़ा। इन मोहल्लों में तजना बराज सूखने के बाद विगत 10 दिनों से पानी के लिये हाहाकार मचा हुआ था। सभी जल संकट से जूझ रहे थे। इसी समस्या को देखते हुए विधायक ने समाजसेवा के तौर पर टेंकरों के माध्यम से 1 मई से नगर क्षेत्र में पानी वितरण किया जा रहा है। ताकि आम जनता को पानी के लिये तरसना न पड़े।

इस पानी वितरण कार्यक्रम की देख रेख तथा सहयोग में विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो, जिला महामंत्री बिनोद नाग, नगर अध्यक्ष सुरेश जायसवाल, सोशल मीडिया प्रभारी रूपेश जयसवाल, लव चौधरी वार्ड पर्सद अनूप साहू तन मन से लगाए गए है।

Show comments
Share.
Exit mobile version