महिला के पास से 4 लाख 61हजार नकद,2.5किलो अफीम भी हुआ बरामद : एस पी

चतरा / इटखोरी : एसपी ऋषभ झा के नेतृत्व में माफियाओं में काफी दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है।अपनी सफलता को आगे बढ़ाते हुए एस पी ऋषभ झा ने 8किलो अफीम के साथ चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कि है।इस संबंध में उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस कि एक टीम गठित कि गई जिस से गैर क़ानूनी काम करने वाले आज क़ानून की गिरफ्त में वाक्य हैं। उन्होंने बताया कि अफीम तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चतरा केदारनाथ राम,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चतरा अविनाश कुमार, थाना प्रभारी इटखोरी निरंजन मिश्रा,विकास पासवान،अभिनव आनन्द,पंकज कुमार,अजय कुमार महतो और कविता कुमार कि टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाया गया जिसमें मुजीबउर रहमान उर्फ मोजु मियां को आजाद नगर रहमतिया मस्जिद सदर थाना, सरिता देवी पति नरेंद्र गुप्ता नरचा खुर्द थाना इटखोरी, नरेंद्र गुप्ता पिता केदार साव ग्राम नरवा खुर्द थाना इटखोरी, मोहम्मद जावेद सदर थाना चतरा को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

इस संबंध में बताया गया है कि मुजीब उर रहमान उर्फ मोजू मियां के पास से 4 किलो 700 ग्राम अफीम नीला रंग की मारुति कंपनी कि स्विफ्ट गाड़ी नंबर JH 02AY 3270 बरामद किया गया है वहीं दो मोबाइल भी जब्त किया गया है। सरिता देवी एवं नरेंद्र गुप्ता के पास से भी दो मोबाइल और ₹4,61000 रुपए बरामद किया गया है वहीं सरिता और नरेंद्र के पास 2 .5 किलोग्राम अफीम और मोहम्मद जावेद के पास से एक किलोग्राम अफीम बरामद किया गया। तस्करों के पास से डिजिटल माप तौल मशीन और विभन्न कंपनियों के सीम बरामद किया गया है।जानकारी के अनुसार पुलिस गिरफ्त में आया ड्रग माफिया मोजू मियां का संबंध विभिन्न राज्यों के बड़े शहरों में सक्रिय ड्रग माफिया गिरोह से है। वह पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है। लेकिन बेल पर बाहर आने के बाद वह फिर से तस्करी के काले धंधे में संलिप्त हो गया था।

Show comments
Share.
Exit mobile version