हजारीबाग/ बरकट्ठा।  प्रखंड अंतर्गत झुरझुरी पंचायत के गंगटियाही की सड़क की हालत नरकीय हो गई है। सड़क की हालत इतनी बदतर है कि पैदल चलना भी मुश्किल है। सड़क की स्थिति को देखने से स्पष्ट पता चलता है कि दोपहिया या चार पहिया के ट्रेंड चालक ही इस सड़क को पार कर सकेंगे, अन्यथा दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। सड़क पर चिकनी मिट्टी के कारण फिसलन की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है, बावजूद इसके किसी को सुध लेने की फुर्सत नहीं है।गंगटियाही मोड़ से महज 1 किलोमीटर दूर स्थित नव प्राथमिक विद्यालय गंगटियाही के समीप इस सड़क की स्थिति का जायजा लिया जा सकता है।कई मोटरसाइकिल इस कीचड़ भरे सड़क में दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं ।

स्थानीय निवासी कैलाश दास ने बताया कि मेरी मोटरसाइकिल इस संडक पर दुर्घटनाग्रस्त हुई थी।तब से चलाना ही बंद कर दिया हूॅ।लालमणि मांझी की भी मोटरसाइकिल यही दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। स्थानीय निवासी छोटी कुम्हार ने बताया कि हमारे परिवार के तीन सदस्य जल गए थे, जिन्हें फोर व्हीलर से अस्पताल ले जाना था किंतु सड़क में कीचड़ के कारण वाहन नहीं जा सकी तो लोगों को टांग कर ले जाना पड़ा ।

आज सभी गांवों को पक्की सड़क से जोड़ने के सरकारी दावे खोखले साबित हो रहे हैं।वही प्रशासनिक उपेक्षा एवं राजनेताओं में इच्छाशक्ति की कमी के कारण गांव से मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली यह सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों व राजनेताओं से संडक को बनाने की गुहार लगाई है।

Show comments
Share.
Exit mobile version