खूँटी (स्वदेश टुडे)। जिले के तोरपा थाना क्षेत्र अंतर्गत खूंटी सिमडेगा मुख्य सड़क पर स्थित दियांकेल मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में एक युवती की मृत्यु हो गई। युवती आसरीन कंडुलना ट्यूशन पढ़ने गई अपनी भतीजी अनुष्का मुंडू को लेने गई थी। आसरीन ट्यूशन क्लास के बाहर खड़ी थी। इसी दरम्यान रांची से सिमडेगा की ओर जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क पर जा रही दूसरी कार से टकरा गई। इसके बाद सड़क किनारे एक और कार को धक्का मारते हुए आसरीन को अपनी चपेट में ले लिया।

इस दुर्घटना में आसरीन की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते ही तोरपा थाना मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त कार को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है। और चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दुर्घटना में कार चालक को भी हल्की चोट आई है। इसी स्थान पर पिछले दिनों रनिया के आर्मी जवान की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई थी। आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु से आक्रोशित लोग घटनास्थल पर एकत्रित होकर आक्रोशित लोगों की भीड़ जमा हो गई और सड़क जाम कर दिया। ग्रामीण सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रशासन से व्यापक स्तर पर सड़क दुर्घटना से सुरक्षा के उपाय करने की मांग किये हैं। ग्रामीण शीतल गुड़िया ने बताया कि आए दिन उस जगह पर सड़क दुर्घटना होती रहती है। और आज अपनी भतीजी बच्ची को ट्यूशन से आने के लिए सड़क के किनारे इंतजार कर रही थी। इसी क्रम में एक कार तेज गति से आकर मार दिया। ग्रामीण उग्र थे और रोड ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही मुआवजे की मांग किए हैं। मृतका के परिजन खेत में काम करने गए थे। उसके भाई अशोक कण्डुलना ने बताया कि उन्हें किसी के द्वारा जानकारी मिला तभी जान पाए‌।

आज इस सड़क दुर्घटना में आशरीन की मौत पर पर पूरा मोहल्ला गमगीन हो गया। तोरपा पुलिस ने केश दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

Show comments
Share.
Exit mobile version