लातेहार। मनिका थाना क्षेत्र के कुमांडी पथ पर बुधवार को औरंगा नदी से एक युवती का कंकाल बरामद हुआ। युवती अपने घर से गत 12 दिनों से लापता थी। मृतक युवती के परिजनों ने शव की पहचान उसके कपड़ों से की। मृतकों ने युवती की हत्याकर शव को बालू में छिपाने का आरोप लगाया है। परिजनों के आरोप के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
जानकारी के अनुसार मनिका थाना क्षेत्र के आंतीखेता गांव निवासी बलदेव भुइंया ने छह दिन पहले थाना में अपनी बेटी के गुम होने की प्राथमिकी दर्ज करवायी थी। पुलिस उसकी खोजबीन कर ही रही थी। इसी बीच बुधवार को कुछ लोगों ने औरंगा नदी के बालू के पास एक कंकाल को देखा, जिसे जंगली जानवरों ने नोच रहे थे। स्थानीय लोगों घटना की सूचना थाना को दी। थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और नर कंकाल को कब्जे में लिया।

पुलिस ने शक के आधार पर मृतका की पहचान के लिए बलदेव भुइयां को थाना बुलाया गया, जिसे बलदेव ने शव के कपड़ों को देखकर मृतका की पहचान अपनी पुत्री के रूप में की। बलदेव ने बेटी की हत्या कर बालू में गाड़ने का आरोप लगाया है । उसने कहा कि गांव की एक लड़की और पल्हेया गांव के एक लड़के के साथ उनकी बेटी 16 अप्रैल को घर से निकली थी । उसके बाद से घर वापस नहीं लौटी। उसने आरोप लगाया कि इन्ही लोगों ने हत्या कर नदी में गाड़ा है। इधर इस मामले थाना प्रभारी शुभम कुमार ने कहा कि मामले की जांच जारी है । घटना का बहुत जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version