हजारीबाग। कोविड-19 को लेकर एंजल्स हाई स्कूल और डीपीएस स्कूल प्रबंधन ने अच्छी पहल करते हुए वर्तमान सत्र में 2 महीने की मासिक फीस में छूट देने का फ़ैसला लिया है। यानी वर्तमान सत्र 2021-22 में अभिभावकों को सिर्फ 10 महीने का ही मासिक शुल्क एंजेल्स हाई स्कूल और डीपीएस स्कूल में जमा करना पड़ेगा। स्कूलों की निदेशिका निशा जायसवाल ने बताया की वर्ष 2021 की शुरुआत से, हम सभी को बहुत उम्मीद थी कि यह हमारे बुरे समय का अंत होने वाला है। लेकिन किसी ने भी कभी नहीं सोचा था कि 2020 में हमने जो सामना किया है, आगे उससे भी बदतर स्तिथि होगी। हम इस आघात को समझते हैं कि आप में से अधिकांश इस घातक बीमारी से अपने प्रियजनों को खोने से गुजर चुके हैं या मुश्किल समय से गुजर रहें हैI फिर भी, जीवन रुक नहीं सकता है और हमें एक सकारात्मक सोच पर आगे बढ़ना होगा और केवल सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ ही हम कठिन समय को पार कर सकते हैं।
उन्होंने बताया की हमारे शिक्षक और स्कूल के अन्य सदस्य इस मुश्किल घड़ी में आपके साथ है। हमारे स्कूल के सदस्य भी कोविड- 19 की वजह से अपने करीबी लोगों को खो दिया है या स्वास्थ्य संबंधी बड़े मुद्दों का सामना कर रहे हैं। फिर भी, उन्होंने सुपरहीरो की तरह कक्षाएं लेना जारी रखा है। इन सब परिस्थितियों के मद्देनजर स्कूल प्रबंधन ने 02 महीने की मासिक फीस में छूट देने का फैसला किया है यानि की अभिभावकों को 10 महीने का शुल्क ही इस सत्र 2021-22 में जमा करना पड़ेगा। उन्होंने अभिभावकों से अपील भी किया कि 2 महीने को छोड़कर बाकी महीने का पैसा ससामय जमा करवा दें ताकि शिक्षक और स्कूल कर्मियों का वेतन समय पर मिल सके और उनका भी परिवार इस आपदा काल में सुचारु रह सके