रांची। पारा शिक्षकों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। बता दें कि मॉनसून सत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पारा शिक्षकों को लेकर बड़ी बात बोली है या यह कह लीजिए की बड़ी घोषणा की है।

दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जब पारा शिक्षकों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पारा शिक्षक मेरे अपने शिक्षक है और मेरे चुनाव अजेन्डा में यह शामिल है कि हम पारा शिक्षकों को स्थायी करेंगे, समायोजन करेंगे और वेतनमान भी देंगे। इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है, 65000 पारा शिक्षकों के लिए हम नियमावली पास करेंगे और बहुत जल्द शिक्षकों को सौंप भी दी जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार पारा शिक्षकों के प्रति अति संवेदनशील है और बहुत ही जल्द हम इनके सरकारी प्रकरण की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।

यह सारी बातें उन्होंने आज मीडिया से कहीं। यह पारा शिक्षकों के लिए बहुत ही बड़ी घोषणा की तरह है और साथ ही खुशखबरी की बात है कि अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी नियमावली को लेकर आगे आए है।

Show comments
Share.
Exit mobile version