रांची। बिहार-झारखंड के छात्रों के लिए खुशखबरी है। पुलिस ने 1329 पदों के लिए आवेदन मांगे है।

इन आवेदनों के जरिये गोपनीय, लिपिक व लेखा श्रेणी में उप निरीक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक के पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

 

 

आवेदन की लास्ट डेट 22 जुलाई है. इससे पहले ये डेट 15 जुलाई थी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जा सकते हैं. 

 

योग्यता

इन आवेदन के जरिये 1329 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा और शारिरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी, जिसके बाद ही चयन किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 21 से 28 के बीच निर्धारित की गई है. इसके अलावा आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्‍यता हर पद के अनुसार अलग अलग है. ऐसे में उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन पर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

 

सैलरी

पद सैलरी

असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क) 29200 रुपये से 92300 रुपये तक

असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (अकाउंट्स) 29200 रुपये से 92300 रुपये तक

पुलिस सब-इंस्पेक्टर 35400 रुपये से 112400 रुपये तक

 

पद संख्या

सहायक पुलिस उप निरीक्षक (लिपिक) 624

सहायक पुलिस उप निरीक्षक (लेखा) 358

पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय) 295

पुलिस उप निरीक्षक गोपनीय 32

सहायक पुलिस उप निरीक्षक (लिपिक) 20

Show comments
Share.
Exit mobile version