Garhwa : दिनदहाड़े बाइक की डिग्गी से करीब एक लाख 81 हजार रुपये उड़ा लिए गये। आज दिन के करीब 4 बजे नगर उंटारी मेन रोड पर पॉपुलर मेडिकल हॉल के सामने इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार रंजीत प्रसाद यादव श्री बंशीधर नगर निबंधन कार्यालय में जमीन रजिस्ट्री कराने आए थे। रंजीत भवनाथपुर थाना क्षेत्र के झगराखांड़ के रहने वाले हैं। दफ्तर में रजिस्ट्रार के नहीं होने की सूचना पर वह अपने साथी अजित पाठक के साथ मार्केट की तरफ चले गये। इस दौरान उसने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा जाकर चेक से 50 हजार रुपये, ग्रीन कार्ड से 40 हजार और एटीएम से 60 हजार रुपये की निकाले।

रंजीत ने बताया कि पहले से उसके पास सिर्फ 21 हजार रुपये थे। वहीं बसंत राम के बेटे ने उसे 11 हजार रुपये दिया। एक हजार रुपये पॉकेट में रखकर बाकी पैसे उसने बैग में डालकर बाइक के डिग्गी में रख दिया। उसके बाद वह पॉपुलर मेडिकल हॉल में दवा लेने के बाद सामने सिटी स्टाइल में चप्पल लेने चला गया। चप्पल लेने के बाद बाइक के पास आया तो देखा कि डिग्गी में रखा दवा बाहर गिरा है। साथ ही बैग में रखा पैसा गायब है। उसके होश उड़ गये। दौड़ा-दौड़ा भागा पुलिस के पास और थाना में सारी बात बताई।

इस संबंध में थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति पैसे गायब होने की लिखित सूचना दी है। जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर पैसे बरामद कर लिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें : पंचायत समिति सदस्य मोहन की डे*ड बॉडी मिलने से हड़कंप

Show comments
Share.
Exit mobile version