लातेहार : जिले के बरवाडीह रेलवे स्टेशन के निकट 16सी फाटक के पास शंटिंग के दौरान शनिवार की सुबह एक मालगाड़ी का इंजन बेपटरी हो गया। इस घटना से रेल परिचालन पर तो कोई प्रभाव नहीं पड़ा है, परंतु रेलवे को आर्थिक नुकसान हुआ है। इधर इंजन को पटरी पर लाने के लिए रेल प्रशासन के द्वारा राहत कार्य आरंभ कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह बरवाडीह रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के इंजन के साथ बोगी को शंटिंग यार्ड में ले जाया जा रहा था। इसी दौरान मालगाड़ी का इंजन रेल पटरी से नीचे उतर गया। घटना के बाद मालगाड़ी के चालक के द्वारा इसकी सूचना तत्काल वरीय अधिकारियों को दी गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के वरीय अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली उसके बाद तत्काल राहत कार्य आरंभ करते हुए रेलवे इंजन को पटरी पर लाने का कार्य आरंभ किया गया। ज्ञात हो कि इससे पूर्व शुक्रवार की रात लातेहार – टोरी रेलवे स्टेशन के बीच कोयला लदे एक मालगाड़ी की बोगी इंजन से अलग हो गई थी। हालांकि रेलवे प्रशासन के सतर्कता के कारण स्थिति को तत्काल नियंत्रित कर लिया गया था।

Show comments
Share.
Exit mobile version