बरकट्ठा। गोरहर थाना क्षेत्र के ग्राम बण्डासिंगा टोला जलहिया से एक घर से दो भाइयों को पुलिस ने साइबर अपराधियों को दबोचा है। इस बाबत थाना प्रभारी राधा कुमारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी। जिसमें कहा है की वरीय पदाधिकारी को सूचना मिली की ग्राम बण्डासिंगा टोला जलहिया में दो सगे भाई साइबर क्राइम घटना को अंजाम दे रहे हैं। गोरहर पुलिस ने टीम गठित कर रामचंद्र साव के घर में छापामारी की। पुलिस को देखते ही दोनो आरोपी घबराने लगे तथा मोबाईल इधर उधर छिपाने लगे। जिसे सस्त्र बल के द्वारा ने पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों युवकों से नाम पूछा तो बताया अनिल साव, प्रयाग साव दोनों के पिता रामचंद्र साव ग्राम बण्डासिंगा टोला जलहिया निवासी बताया। इन दोनों आरोपी के पास से दो मोबाईल को जब्त पकड़ाया। दोनों मोबाइल में विभिन्न प्रकार के आपत्तिजनक तस्वीर भेजकर ठगी करने का चैटिंग पाया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया। इस मामले को लेकर गोरहर थाना कांड संख्या 59/21 व धारा 420, 385, भा.द.वी. एंव 66© 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
Show
comments