हजारीबाग। जिला कांग्रेस के महासचिव व युवा रौनियार वैश्य समिति के अध्यक्ष मनोज नारायण ने राज्य सरकार व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री रामेश्वर उरांव को राज्य में 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक जो सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया उसके लिए धन्यवाद दिया| साथ ही कहा कि महागठबंधन की सरकार ने जो कदम जनता के लिए उठाया है उससे सरकार की नीति और नियत बिल्कुल साफ है यह बात सिद्ध हो गई है। महागठबंधन की सरकार जनता के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है।
इस अवसर पर मनोज नारायण भगत ने कहा कि आज हर घर तक करोना पहुंच रहा है और इस चैन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन जरूरी है। वही गरीबों की मदद के लिए कहा कि हर व्यक्ति को, हर सामाजिक, राजनीतिक दलों को आगे आना होगा और केंद्र सरकार और राज्य सरकार को भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा|
साथ ही लॉकडाउन लगाने के मुहिम में सभी माननीय, प्रेस के साथी, राजनीतिक दल, समाजसेवी, चेम्बर के साथी, सभी समाज के गणमान्य लोग की भूमिका को धन्यवाद दिया।