हजारीबाग| इचाक के डॉ आरसी मेहता अध्यक्ष स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग कांग्रेस कमेटी उत्तरी छो० झारखंड ने कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण एवं मृतकों के भयावाह स्थिति को देखते हुए गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा,कि देश में हेल्थ सिस्टम चरमरा चुका है, कोरोना महामारी आउट ऑफ कंट्रोल हो चुका है केंद्र एवं राज्य के अस्पतालों में बेड नहीं है।
इस हृदय विदारक स्थिति में डॉ मेहता ने केंद्र सरकार से मांग किया की जो कोरोना महामारी प्रबंधन हेतू केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपए का जो पैकेज देश को दिए हैं, उसे कोरोना बीमारी में मृत के परिजनों को 10-10 लाख रुपया आपदा के तहत मुआवजा दे। क्योंकि देश के लिए कोरोना एक विकराल महामारी रूपी आपदा है।
वहीं राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा की कोरोना पॉजिटिव मरीजों को निशुल्क इलाज कराने की व्यवस्था करें एवं सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में जो खर्च होती है उसका वहन सरकार करें। देश में भयावह स्थिति हैं पहले की स्थिति में नया कोरोना स्ट्रेन 70% ज्यादा खतरनाक है जो फेफड़े को अप्रत्याशित संक्रमित कर रहा है|
प्रत्येक दिन कोरोना के डेढ दो लाख नए रोगी मिल रहे हैं। सरकार अस्पतालों को दुरुस्त करें, वही लापरवाही कर रहे चिकित्सा कर्मियों एवं चिकित्सकों पर कड़ी कार्रवाई करें। तभी कोरोना का युद्ध जीता जा सकता है। तमाम भारतीय से निवेदन है, कि जो आज तक सामाजिक दूरी मास्क इत्यादि कोरोना महामारी से बचाव करें, स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को सुरक्षित रखें।