रांची| मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज निर्देश जारी किया है कि कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों का ध्यान रखेगी सरकार| इस निर्देश के बाद पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की उचित देखभाल सुनिश्चित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है|

यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि जिन बच्चों ने संक्रमण के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है, वे शोषण या बाल तस्करी का शिकार बनने से बचें| यदि अनाथ हुए बच्चों के परिवार में कोई सदस्य उनकी देखभाल करने के लिए सहमत है, तो उन्हें देखभाल करने के बदले मासिक प्रोत्साहन सहायता दी जाएगी। ऐसे मामलों में बाल कल्याण समिति के सदस्य संबंधित घर का दौरा कर सर्वेक्षण करेंगे कि बच्चा उनके साथ सुरक्षित होगा या नहीं। यदि बच्चों के लिए कोई केयरटेकर उपलब्ध नहीं है, तो ऐसे मामलों में बच्चों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे चिल्ड्रन केयर होम ले जाया जाएगा, जहाँ उनकी हर तरह से देखभाल सुनिश्चित की जाएगी। यह हेल्पलाइन उन बच्चों को भी अस्थायी सहायता देगी, जिनके माता-पिता अस्पताल में इलाजरत हैं।

इन नंबरों पर किया जा सकता है कॉल 

टोल-फ्री नं- 1098

हेल्पलाइन नंबर- 181

WhatsApp नंबर8789833434

मोबाइल नंबर- 9955588871, 8789370474

 

Show comments
Share.
Exit mobile version