Ranchi : चाईबासा में आज हुए IED ब्लास्ट में शहीद जवान संतोष उरांव को गवर्नर सीपी राधाकृष्णन और सीएम हेमंत सोरेन ने श्रद्धांजलि दी। गवर्नर और सीएम ने शहीद जवान संतोष उरांव के पार्थिव शरीर पर फूल-माला चढ़ाकर उन्हें नमन किया। मौके पर मौजूद शहीद के बीवी-बच्चों से मिले। उन्हें शांत्वना दी। राज्य के डीजीपी अजय कुमार सिंह, एडीजी संजय लाटकर, आई अमोल वेणुकांत होमकर सहित कई आला अधिकारियों ने भी शहीद संतोष उरांव को श्रद्धांजलि दी।

यहां याद दिला दें कि चाईबासा के हाथीबेड़ा जंगल में IED ब्लास्ट होने से बम निरोधक दस्ता के जवान संतोष उरांव शहीद हो गये थे। वहीं दो अन्य जवान CRPF 60 बटालियन के सेकंड इन कमान एजेतो तिने और सिपाही जयंता नाथ जख्मी हो गये। दोनों को बेहतर इलाज के लिये एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि चाईबासा के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के हाथीबेड़ा जंगल में नक्सलियों के द्वारा बड़े पैमाने पर IED जमीन के नीचे लगा कर रखा गया है। इसी सूचना पर जंगल में घुसी पुलिस IED क्लीन करने में जुटी थी, तभी एक शक्तिशाली IED ब्लास्ट कर गया। इसमें कई जवान लहुलूहान हो गये। BDDS टीम के संतोष उरांव गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल जवानों को जंगल से निकाल एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया, पर उन्हें बचाया नहीं जा सका। संतोष उरांव शहीद हो गये। शहीद संतोष उरांव झारखंड के गुमला के रहने वाले थे, वो CRPF 60 बटालियन में बम निरोधक दस्ता में तैनात थे।

इसे भी पढ़ें : चाईबासा में IED फटा, एक जवान शहीद, दो जख्मी

Show comments
Share.
Exit mobile version