देवघर: राज्यपाल रमेश बैस ने देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में मंगलवार को सपरिवार पूजा-अर्चना की और बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा संपन्न कराई। उन्होंने बाबा भोलेनाथ से समस्त देशवासियों के लिए सुख और शांति की कामना की।
मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ की महिमा अपरंपार है। वो सर्वशक्तिमान हैं। जब मैं झारखंड के राज्यपाल के पद पर आया था उस वक्त भी भोले बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया था, अब महाराष्ट्र जा रहा हूं तो यहां बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने आया हूं।
राज्यपाल ने कहा कि बाबा से मैंने विनती की है कि जिस तरह मैंने झारखंड की जनता की सेवा की है, वैसा ही महाराष्ट्र में भी कर सकूं। देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा से मेरी विनती है कि वो सभी को सुख, समृद्धि और शांति प्रदान करें, सभी लोगों पर उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहे।
देवघर में पूजा अर्चना करने के बाद राज्यपाल सपरिवार बासुकीनाथ धाम भी जाएंगे। दुमका में भी उनके कार्यक्रम को लेकर प्रशासन मुस्तैद हैं और मंदिर प्रबंधन पूरी तरह से तैयार है। यहां भी राज्यपाल परिवार संग बाबा की पूजा अर्चना करने के बाद उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
इस मौके पर उनके साथ संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, एसपी सुभाष चंद्र जाट सहित जिले के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।