गुमला, 15 फ़रवरी (स्वदेश टुडे)। रायडीह थाना क्षेत्र के डोबडोभी मोड़ पर सड़क हादसे में एक ही गांव के तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले तीनों युवकों की पहचान कामिल गिद्ध(26) , संजय मिंज (28) और मनु स्वांसी (25) के रूप में की गई है। यह सभी लोग बकसपुर गांव के रहने वाले थे। पेशे से राजमिस्त्री का काम करते थे।
सोमवार देररात दस बजे तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर काम से वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान छत्तीसगढ़ से गुमला आ रहे तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें तीनों युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इन युवकों के पीछे कुछ और मजदूर वापस आ रहे थे। उन्होंने इनकी बाइक को ट्रक के चक्के के नीचे पड़े हुए देखा। तीनों युवक इसमें फंसे हुए थे। इसके बाद इन्हें बाहर निकाला गया। पता चला कि युवकों की मौत हो चुकी है। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जैसे ही घटना की खबर गांव पहुंची। चौतरफा कोहराम मच गया।
पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को तीनों का शव गांव पहुंचा। इससे गांव में आक्रोश फैल गया। घटना के विरोध में लोग सड़क पर प्रदर्शन के लिए उतरने को तैयार हो गए। जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी गांव पहुंचे। पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग इन शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए। घटना के बाद पीड़ित परिवार सदमे में चले गए हैं । ग्रामीणों ने बताया कि तीनों मृतक काफी गरीब परिवार के थे। तीनों अपने परिवार के इकलौता कमाऊ बेटे थे। तीनों की मौत के बाद ग्रामीण जिला प्रशासन से तीनों परिवारों की मदद की गुहार लगाते नजर आए।
Show
comments