गुमला। जिले के रायडीह प्रखंड के पर्यटक स्थल हीरादह के शंख नदी में स्नान करने के दौरान गुमला के तीन युवकों की मौत हो जाने की आशंका है। तीन युवकों के नदी में बहने और नदी के पत्थरों के बीच फंसे होने की संभावना के मद्देनजर रविवार देर शाम तक तलाशी अभियान चलाया गया। सुरसांग थाना की पुलिस वहां पहुंच गई है। तीन युवकों के डूबने की पुष्टि रविवार की शाम लगभग सात बजे गुमला के आरक्षी अधीक्षक एचपी जनार्दनन ने कर दी है।
उन्होंने बताया कि डूबने वालों के परिजनों और उनके साथ गए मित्रों ने बताया कि इनमें थाना रोड के अभिषेक गुप्ता, लक्ष्मण नगर के सुनील कुमार भगत और लक्ष्मण नगर के सुमित कुमार गिरी के नाम शामिल हैं। एसपी ने बताया कि डूबे हुए युवकों को खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी जा रही है। एनडीआरएफ की टीम के सोमवार की सुबह हीरादह पहुंचने की संभावना है। गुमला में बासी दीपावली मना रहे लोगों के बीच तीन युवकों के डूबने से मायूसी छा गई है। परिजनों में कोहराम मच गया है। सुमित कुमार गिरी के पिता भूषण गिरी कचहरी चौक पर तोता से भविष्यवाणी का धंधा करते हैं। इनके सगे संबंधी राजेश भारती ने बताया कि सभी लोग हीरादह घूमने और पिकनिक मनाने गए थे। स्नान करने के दौरान एक युवक बहकर डूबने लगा। उसे बचाने दूसरा युवक गया, वह भी डूबने लगा। इसके बाद तीसरा युवक बचाने गया, वह भी डूब गया। पहले भी यहां लाेगों के डूबने से मौत हुई है।