रांची। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर राज्य सरकार की ओर से तैयारी की जा रही है। इसे लेकर विभाग के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। गुप्ता ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस का नया वेरिएंट देश में तेजी से फैल रहा है। इस वेरिएंट से सबसे ज्यादा प्रभावित अगर कोई अन्य राज्य है तो वो है राजस्थान।हालांकि राहत की बात ये है कि इसका प्रभाव व्यापक रूप से अभी राज्य में देखने को नहीं मिला है। केवल एक ही मरीज अब तक इससे संक्रिमित हुआ है जो अब ठीक भी हो चुका है।

अब ओमिक्रोन को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य में इसके बचाव के लेकर क्या ऐहतियात बरते जा रहे हैं। जैसे कि डब्ल्यूएचओ ने ओमिक्रोन को लेकर के अपनी राय दी है जिसमें ये कहा गया है कि इसके डेल्टा वेरिएंट की तुलना में सात गुना ज्यादा फैलने की क्षमता है। लेकिन मुझे नहीं लगता है कि इसका आकलन अब तक सटीक रूप से किया गया है। लेकिन हम इसे लेकर पूरी तरह गंभीर हैं और कई जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। जैसे कि हम कोशिश कर रहे हैं टेस्टिंग ज्यादा से ज्यादा हो। इसके साथ ही उस जगह को ट्रैक कर रहे हैं जहां पर इसके फैलने की संभावना ज्यादा हो।

Show comments
Share.
Exit mobile version