रामगढ़। हैकर्स लगातार लॉक डाउन के दौरान लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं। ऐसे ही एक हैकर का शिकार रामगढ़ का बीएसएफ जवान चंदन कुमार भी हुआ है। इनका बैंक खाता रामगढ़ के एसबीआई बैंक में है। उससे खाते से ₹45000 की निकासी फर्जी तरीके से कर ली गई है। हैकर ने यह रकम दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया है। इस संबंध में चंदन कुमार के भाई सुबोध कुमार ने मंगलवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सुबोध ने बताया है कि उसका भाई चंदन सीमा सुरक्षा बल, पश्चिम बंगाल में मुस्तैद है। उसका दो बैंक अकाउंट रामगढ़ जे एसबीआई बैंक में है।

एक सेविंग अकाउंट है और दूसरा पिता संतलाल साह के साथ ज्वाइंट अकाउंट है। उनके सेविंग अकाउंट से 25300 और ज्वाइंट अकाउंट से ₹19400 अचानक से ही निकल गए। इस रकम का ट्रांजैक्शन 21 जुलाई को हुआ है। जब उनके मोबाइल में मैसेज आया तो उन लोगों ने छानबीन शुरू की। इस दौरान पता चला कि एनएसडीएल पेमेंट बैंक लिमिटेड के खाते में यह रकम हैकर्स के द्वारा ट्रांसफर की गई है। जब उस बैंक के कर्मचारियों से बात की गई तो पता चला कि वह ट्रांजैक्शन हुआ है। अब इस पूरे मामले पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विद्याशंकर ने बताया कि बैंक से सारा डिटेल मंगाया जा रहा है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि किसके द्वारा और किस तरह से इतनी बड़ी रकम का ट्रांजैक्शन किया गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version