हजारीबाग। मंडई कला निवासी सोनी खातून द्वारा लोहसिंघना थाना में आवेदन देकर अपनी जमीन और जान बचाने की गुहार लगाई है। आवेदन में कहा गया है कि वर्ष 2016 में मौजा मंडई कला के थाना नं. 131, खाता नं. 132, प्लॉट नं. 3834 व रकबा दो डिसमिल जमीन खरीदगी के पश्चात दखलकार होने के बावजूद उपरोक्त खाते की जमीन पर मंडई के सरफराज कुरैशी उर्फ छोटे, गुलशन परवीन, तरन्नुम सुल्ताना, समीर कुरैशी, जल्लू कोरैशी व मिल्लत कालोनी के जहांआरा व साहेब कोरैशी ने मिलकर गत 11 दिसंबर को जबरन शौचालय की टंकी बनाने के लिए मजदूर लगा दिया। मैं काम को रोकने गई तो उक्त सभी ने मेरे साथ अश्लील हरकतें, छेड़खानी और गाली गलौज करने लगे। हो- हल्ला सुनकर जब मेरे पति मुझे बचाने आए तो उनके साथ बुरी तरह मारपीट की। उनमें समीर कुरैशी द्वारा मेरे पति पर रिवाल्वर तान गोली मारने की धमकी दिया गया। सरफराज कुरैशी एवं जल्लू कुरैशी द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई।

आवेदन में कहा गया है कि उक्त आरोपितों द्वारा जमीन को जबरन हड़पने की कोशिश की जा रही है। इस बाबत पूर्व में भी थाना को लिखित सूचना दी गई थी। मगर कोई ठोस कार्रवाई नही होने से आरोपितों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। सोनी खातून ने बताया कि मेरे पति ठेला चलाकर व कबाड़ी की सामग्री बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version