गुमला। जहां शहनाइयां बजनी थीं,वहां पसरा मातम। घर में थी बड़ी बहन की शादी, शुक्रवार को तिलक जाना था। 24 घंटे पहले भाई की डूबने से हुई मौत के बाद पूरा गांव शोक में डूब गया।

बताया जाता है कि जिले के भरनो प्रखंड मुख्यालय में पारस नदी में डूबने से अंकित केसर (14) की मौत हो गई। अंकित अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। बड़ी बहन सोनाली की शादी आगामी 19 अप्रैल को होने वाली थी । 15 अप्रैल को तिलक चढ़ाने का कार्यक्रम था। कार्यक्रम के ठीक एक दिन पहले हुई इस घटना से शादी के खुशियों पर मातम पसर गया।
अंकित अपने मामा के साथ नहाने के लिए नदी के चेक डैम में गया था। मामा भांजे को छोड़कर शौच के लिए थोड़ा आगे चला गये। इसी दौरान अंकित नहाने के लिए पानी में उतर गया। नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में डूब गया। मामा ने जैसे ही भांजे को डूबते हुए देखा। घरवालों को फोन कर घटना की जानकारी दी । परिवार के लोग ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। उसे पानी से बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक शिशु मंदिर में आठवीं कक्षा का छात्र था। शुक्रवार को परिजनों ने बताया कि लड़के के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है।

Show comments
Share.
Exit mobile version