हजारीबाग। बी0एस0एफ0 वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (बावा), मेरु कैम्प हजारीबाग में दिनांक 07 अगस्त 2021 को डॉ प्रेमा गाँंधी, बावा अध्यक्षा, टी0सी0एस0 के तत्वावधान में, मल्टीयुटिलिटी हॉल में हरियाली तीज का त्यौहार धूम धाम से मनाया गया।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हरियाली तीज का त्यौहार भगवान शिव और माँ पार्वती के दोबारा मिलन के उपलक्ष में पूरी आस्था के साथ मनाया जाता है। इस दिन सुहागन महिलायें अपने पति की लम्बी उम्र और अखंड सौभाग्य के लिए व्रत रखती हैं।प्रहरी संगिनीयों ने माँ पार्वती की पूजा पूरे विधी विधान के साथ की।
इस मौके पर बावा के तत्वावधान में प्रहरी संगिनीयों के बीच पूजा थाली प्रतियोगिता व फैशन शौ का आयोजन किया गया। पूजा थाली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-श्रीमती शिखा, द्वितीय स्थान-श्रीमती नैना व तृतीय स्थान श्रीमती जया रानी ने प्राप्त किया। फैशन शौ प्रतियोगिता का आयोजन दो श्रेणीयों में किया गया। पहली श्रेणी में प्रथम स्थान-श्रीमती अनुराधा लाकडा, द्वितीय स्थान-श्रीमती प्रतिमा व तृतीय स्थान श्रीमती निशा ने प्राप्त किया। दूसरी श्रेणी में प्रथम स्थान-श्रीमती संतोष, द्वितीय स्थान-श्रीमती मेनका व तृतीय स्थान श्रीमती शिखा पांडे को मिला। विजेताओं को पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। प्रहरी संगिनीयों के बीच इस त्यौहार को लेकर काफी उत्साह दिखा।
इस अवसर पर डॉ0 प्रेमा गाँधी, बावा अध्यक्षा, टी0सी0एस0 ने अपने प्रेषित संदेश में कहा कि हरियाली तीज का पर्व सुहागन स्त्रियों को समर्पित है व पति और पत्नी के प्रेम व त्याग का प्रतीक है। इस व्रत को रखने से दांपत्य जीवन में खुशियां आती हैं व कष्ट व बाधाओं से मुक्ति मिलती है। यह व्रत जीवन में सुख-समृधि और शांति लाता है।