रांची। jharkhand corona update: राजधानी रांची के हटिया स्टेशन पर रविवार को 30 लोग और कोरोना संक्रमित पाये गए है। इसके अलावा डोरंडा के एनुल हक को संक्रमित पाए जाने के बाद रिम्स में भर्ती कराया गया है।

इस संबंध में रिम्स न्यू ट्रामा सेंटर के इंचार्ज डॉ प्रदीप कुमार भट्टाचार्य ने बताया कि अभी नए मरीजों की आने की सूचना नहीं है लेकिन नए मरीजों के मिलने की सूचना मिल रही है। इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि कोविड वार्ड(jharkhand corona update) के लिए एक टीम तैयार कर दिया गया है जो 24 घंटे कोरोना संक्रमितों पर नजर रखेगी।

बताया जाता है कि हाल के दिनों में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं लेकिन उनके कांटेक्ट ट्रेसिंग नहीं हो पा रही है। ऐसी स्थिति में यह मरीज (jharkhand corona update) कई लोगों के संपर्क में आ रहे हैं और उन्हें इंफेक्शन बांट रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन कांटेक्ट ट्रेसिंग पर फोकस नहीं कर पा रही है। इस वजह से इन मरीजों की पहचान नहीं हो पा रही है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को भी हटिया स्टेशन(jharkhand corona update) पर तपस्विनी एक्सप्रेस से 55 लोग संक्रमित पाए गए थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version