हजारीबाग। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व मे जिला उपायुक्त के अनुउपस्थिति में उपायुक्त के द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञात हो ज्ञापन मे केन्द्र सरकार से मुफ्त यूनिवर्सल टीकाकरण की मांग की गई है । कोविड 19 महामारी से बचाव टीकाकरण की धीमी गति और केन्द्र सरकार की टीकाकरण नीति ने अलग-अगल कीमतों ने देश मे एक गंभीर संकट उत्पन्न कर दिया है।

अन्य देशों के मुकाबले मे भारत कोरोना वैक्सीन लगवा चुकी जनसंख्या के मामले मे लगातार पिछड़ता जा रहा है । इसके आलावा वैक्सीन के अलग-अगल कीमतों ने महामारी के बोझ तले पहले से ही दबी है और राज्य सरकार के उपर अतिरिक्त बोझ लाद दिया है । आज जब विशेषज्ञ आने वाले दिनों कोविड 19 की तीसरी घातक लहर की भविष्यवाणी कर रहे हैं तो हर उम्र के व्यक्ति को उसकी उम्र पर गौर किए बिना मुफ्त यूनिवर्सल टीकाकरण किए जाने की आवश्यकता है।

ऐसा लगता है कि केन्द्र सरकार ने देश में मुफ्त यूनिवर्सल टीका सभी को लगाए जाने की अपनी जिम्मेवारी से पुरी तरह से पल्ला झाड़ लिया है । जबकी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पूर्व प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मुफ्त यूनिवर्सल टीकाकरण की नीति की जरूरत के बारे मे केन्द्र सरकार को पहले ही अपने बहुमुल्य सुझाव से आवगत करा चुके हैं उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी निसार खान ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल मे साजिद हुसैन, सुनिल कुमार ओझा,राशिद खान, उदय साव,सुनिल कुमार पाण्डेय उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version