हजारीबाग। हजारीबाग पुलिस ने जिले में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड को ध्यान में रखते हुए अलर्ट जारी किया है। दरअसल हजारीबाग में एक तरह के पोस्टर्स हजारीबाग समेत झारखंड के कई स्थानों पर चिपकाये गए हैं.  जिसमें प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम से लोगों से पैसे ठगे जा रहे हैं।

इसी बात को लेकर हजारीबाग पुलिस ने जिले और राज्य की जनता के बीच जागरूकता फैलाने और लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

हजारीबाग पुलिस ने सतर्क करते हुए यह ट्वीट किया है

इस तरह के पोस्टर्स हजारीबाग समेत झारखंड के कई स्थानों पर चिपकाये गए हैं. यह सायबर फ्रॉड करने वालों की आम जनों को ठगने की एक नई तरकीब है. इस तरह के पोस्टर्स के झांसे में आकर किसी भी व्यक्ति को पैसा भेजने से बचें. इन ठगों को चिन्हित कर उनके गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे हैं.

आज के समय में साइबर फ्रॉड तेजी से बढ़ रहा है इसलिए किसी भी अनजान व्यक्ति को बिना किसी बात के कोई भी चीजें ना बताए ना कोई जानकारी साझा करें।

Show comments
Share.
Exit mobile version