रांची।  झारखंड (Jharkhand) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर सबकी चिंता बढ़ा दी है. पिछले बीस दिनों में राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 59.78 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. सोमवार को राज्य में कुल 32 संक्रमित पाये गये, जबकि इसके पहले प्रतिदिन औसतन 20 से भी कम संक्रमित मिल रहे थे.

हालांकि संक्रमित मरीजों में से किसी के अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन चिकित्सकों ने संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर सतर्कता की जरूरत बतायी है.

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन
इधर स्वास्थ्य विभाग ने क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए सतर्कता की अपील जारी करते हुए गाइडलाइन (Guideline) जारी की है. लोगों से अपील की गयी है कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें और उत्सव के नाम पर अनावश्यक भीड़ इकट्ठा न करें.

झारखंड में कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) की रफ्तार देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिखा है. राज्य के स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने उपायुक्तों को लिखे पत्र में कहा है कि आगामी 15 जनवरी तक राज्य में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जाये.

Show comments
Share.
Exit mobile version