हजारीबाग। सदर विधायक मनीष जायसवाल द्वारा हजारीबाग में बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के विशाल भवन को तत्काल 100 बेडेड कोविड हॉस्पिटल में तब्दील करने की मांग पर पहल करते हुए स्वास्थ्य विभाग, झारखंड सरकार ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज भवन की भौतिक निरीक्षण हेतु विभाग के अधिकारी मीनाक्षी कुमार पन्नित सहित अन्य लोग हजारीबाग पहुंचे। जहां उन्होंने सदर विधायक मनीष जायसवाल, हजारीबाग जिला उपयुक्त आदित्य कुमार आनंद, एसडीओ विद्याभूषण, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.( प्रो) एस.के.सिंह, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुप्रीटेंडेंट डॉ.विनोद सहित अन्य लोगों की मौजूदगी में भवन का निरीक्षण कर जायज़ा लिया।

मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि हमने हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के विशाल भवन में हजारीबाग की भयावह स्थिति को देखते हुए ऑक्सीजन युक्त बेडेड कोविड हॉस्पिटल के निर्माण की मांग झारखंड के स्वास्थ्य सचिव से की थी साथ ही इसके निर्माण में कठिनाई होने पर अपने विधायक निधि की राशि देने की सहमति भी जताई थी। जिसे लेकर विभाग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए यहां भौतिक निरीक्षण हेतु विभाग ने अपनी टीम भेजी है। यह टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंपेंगी। जिसके बाद विभाग द्वारा यहां हॉस्पिटल निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि मैं समेकित अस्तर से प्रयासरत हूं की हजारीबाग में संक्रमित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो सके और लोगों की जान बचाई जा सकें । विधायक श्री जायसवाल के साथ उनके सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी और भाजपा कार्यकर्ता महेश प्रसाद उपस्थित रहे ।

Show comments
Share.
Exit mobile version