हजारीबाग। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का आभार है जिन्होंने ऑक्सिजन बैंक के मेरे सुझाव पर संज्ञान लिया और “ऑक्सीजन बैंक” की ओर पहल की। लेकिन जमीनी स्तर पर ज्यादा मदद पहुंचाने के लिए मेरा दोबारा आग्रह है कि ऑक्सिजन बैंक को प्रखंड स्तर पर किया जाए ना कि जिला स्तर पर। उक्त बातें हजारीबाग सदर के विधायक मनीष जायसवाल ने कही। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर ऑक्सिजन बैंक की बेहतर उपयोगिता होगी और साथ ही गांवों में प्रवास करने वाले लोगों को सीधा फ़ायदा मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि अन्य योजनाओं की तरह ऑक्सिजन बैंक की योजना कागजों तक ही सीमित न रह जाए। ऑक्सिजन बैंक के अविलम्ब खुल जाने से राज्य और देश पर आए कोरोना नाम के इस संकट से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व बीते 12 मई को झारखण्ड सरकार के साथ कोविड-19 सम्बंधित वीडियो कांफ्रेंस के दौरान हज़ारीबाग समेत पूरे राज्य से सम्बंधित कुछ अति महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और राज्य के वरीय पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया था। अपनी मांगों को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि झारखण्ड सरकार से आग्रह है कि “हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज” में जहाँ 500 बच्चों के पढ़ने की व्यवस्था है, वहां ऑक्सीजन युक्त 100 बेडेड कोविड केयर सेंटर अविलम्ब बनायीं जाए, ताकि आपदा के इस समय मे कोई भी व्यक्ति चिकित्सा आभाव में अपनी जान न गवाएं ।
Show
comments