रांची। राजधानी रांची के सदर अस्पताल की कोविड-19 में गुरुवार को ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने से पांच कोरोना संक्रमितों की मौत के मामले को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गंभीरता से लिया है। बन्ना गुप्ता ने इस मामले को लेकर शुक्रवार को विकास आय़ुक्त-सह- स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह को पत्र लिखा है। उन्होंने घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सदर अस्पताल से जो घटना सामने आई है काफी गंभीर है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसे लेकर मुख्यमंत्री से बात हुई है। इसे लेकर विभाग के सचिव को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि सचिव से कहा गया है कि इस मामले की निष्पक्षता से जांच करेंगे। इसमें जो दोषी होंगे उससे संबंधित पूरी रिपोर्ट मुझे देंगे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि कभी-कभी तकनीकी समस्या आ सकती है, क्योंकि मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अगर यह अपग्रेड के क्रम में हुआ है तो अलग बात है। अगर यह माननीय भूल या लापरवाही है तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि डीसी और विभाग से भी जांच कराने को कहा गया है।