हजारीबाग /बरकट्ठा| झारखंड में 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाने के लिये झारखंड सरकार ने लोगों से अपील की है। इसके मद्देनजर सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी किए गए हैं। विदित हो कि कोरोना ने झारखंड में एक बार फिर से विकराल रूप धारण कर लिया है, कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है परंतु बरकट्ठा चौक के पास आलम यह है कि सुबह पहुंचने पर वहां सब्जी दुकान व फल दुकान में लोगों की भीड़ देखते ही बनती है। न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न मास्क पहनना बस बेखौफ लोग खरीदारी करते नजर आते हैं। आम जन जागरूकता के प्रति लापरवाह हैं| साथ ही सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की धज्जियां भी उड़ाते नजर आ रहे हैं।

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पाबंदियों के बावजूद जिन दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है वैसे कई दुकान पीछे दरवाजे खोल कर ग्राहकों को सामान दे रहे हैं तथा वहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं देखा जा रहा है। सब्जी बाजार के लगने से भीड़ का जुटना लाजमी है जिससे कोरोना संक्रमण के बढ़ने का डर बढ़ गया है। वहीं इस संक्रमण का शहरों से गांव में भी प्रवेश करने का डर बना हुआ है क्योंकि ज्यादातर सब्जी विक्रेता आसपास के गांव से ही आते हैं ।

Show comments
Share.
Exit mobile version