रांची। झारखंड में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय होता दिख रहा है. 16 अगस्त को राज्य के कई इलाकों में मध्यम तो कहीं भारी बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना जताई गई है.
उत्तर-पूर्वी, मध्य तथा दक्षिण-पश्चिमी भागों में आज यानी 16 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
जिला स्तर पर बात करें तो मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, रांची, गुमला, रामगढ़ हजारीबाग, खूंटी, बोकारो और सिंहभूम के कुछ इलाकों में भारी बारिश होगी. वहीं, 17 अगस्त को भी कई इलाकों के लिए चेतावनी जारी की गई है.
Show
comments