खूँटी। वर्तमान में सभी विद्यालय बंद है ऐसी स्थिति में प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ रहे बच्चों की भाषा और गणित में आधारभूत दक्षताओं को सुनिश्चित करना बहुत बड़ी चुनौती हो जाती है। ऐसी परिस्थितियों में गांव के युवाओं ने आगे आकर बच्चों के साथ शिक्षण कार्य को सुचारू करने का प्रयास कर रहे हैं। सिनी टाटा ट्रस्ट की सहयोग से जिले के सभी प्रखंडों में गांव-गांव के ऐसे पढ़े-लिखे युवाएँ जो कोविड के दौरान अपने गांव में वापस आ गए थे या गांव में ही रह रहे थे। ऐसे युवाओं को गांव वालों की सहमति से चयन कर बच्चों के साथ शिक्षण कार्य करने हेतु प्रेरित किया। इन स्वयंसेवकों को समय-समय पर सिनी टाटा ट्रस्ट के द्वारा भाषा और गणित की आधारभूत दक्षता ऊपर काम करने के तरीकों के बारे में भी उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षित किया। जिससे वह बच्चों के साथ काम कर पाने में सक्षम हुए और बच्चों की फाऊंडेशनल ऑफ लिटरेसी एंड न्यूमरेसी शिक्षण करवा रहे हैं।


वैसे सभी चयनित युवाओं को शिक्षा विभाग एवं सिनी टाटा ट्रस्ट के सहयोग से प्रोत्साहित करने के लिए सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला पंचायत के गांव में बच्चों के साथ शिक्षण कार्य करवाने वाले 14 स्वयंसेवकों को मुखिया द्वारा प्रशंसा पत्र दिया गया। इस मौके पर स्वयंसेवक काफी उत्साहित थे और उन्होंने बच्चों के साथ इस तरह काम करने के लिए कहा। साथ ही यह भी कहा कि बच्चों के साथ काम करते हुए हमें बच्चों के पढ़ाने के कई तरीकों के बारे में जानकारियां मिली। हम बच्चों को पढ़ाने से पहले वीडियो के माध्यम से शिक्षण परियों को समझते हैं सिनी के सहयोगी भी हमें मदद करते हैं। मुखिया श्रीमती शुभ की पूर्ति ने कहा कि हमारे पंचायत के सभी स्वयंसेवकों ने बच्चों के साथ लगातार अच्छा काम किया है, आगे भी वह नियमित करते रहेंगे। आवश्यकतानुसार बच्चों के साथ काम करने के लिए हम तत्पर है। और आगे भी सहयोग करती रहूंगी। इस मौके पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय बगरू के प्रभारी शिक्षक पूनम खलको सिनी के ब्लॉक समन्वयक शिफा शम्स लर्निंग फेसिलिटेटर चांद पुर्ती, सबन तोपनो एवं बगड़ू, टोड़ांगकेल, रीदाडीह आदि गांवों के स्वयं सेवक उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version