लातेहार। जिले के हेरहंज अंचल की सीओ सुनीता कुमारी को मुख्यमंत्री के आदेश के बाद गुरूवार को निलंबित कर दिया गया। सीओ पर वर्ष 2018 में गिरिडीह जिले के सरिया अंचल सीओ रहने के दौरान सरकारी भूमि की हेराफेरी करने का आरोप था।

जानकारी के अनुसार सुनीता कुमारी वर्ष 2018 में गिरिडीह जिला के सरिया अंचल में सीओ के रूप में पदस्थापित थी। उस दौरान उनपर लगभग एक एकड़ 60 डिसमिल सरकारी जमीन को अवैध रूप से कुछ लोगों के नाम पर नामांतरण करने का आरोप था। मामले का खुलासा होने के बाद गिरिडीह के डीसी ने कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच कार्रवाई थी।

मामला सही पाए जाने के उपरांत विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने की अनुशंसा मुख्यमंत्री से किया था। इसपर मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए आरोपी सीओ को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया था। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद गुरूवार को उन्हें निलंबित कर दिया गया।

Show comments
Share.
Exit mobile version