बरकट्ठा प्रतिनिधि।
प्रखंड के प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल बरकट्ठा और आदिवासी हाई स्कूल शिलाडीह में बने करोड़ों की लागत से बने दो मंजिला छात्रावास उदघाटन काल से ही खाली और बेकार पड़ा हुआ है। गर्ल हाई स्कूल का छात्रावास डेढ़ दशक पूर्व निर्माण हुआ। अब वह जर्जर भी होने लगा है। दरवाजा खिड़की भी टूटने लगे हैं। छात्रावास का निर्माण गांव के बच्चियों को हाई स्कूल तक कि शिक्षा उसमें रहकर करने के उद्देश्य से किया गया। लेकिन उसमें एक भी छात्र नहीं रहे। वहीं आदिवासी हाई स्कूल शिलाडीह में पांच वर्ष पूर्व छात्रावास बनाया गया। लेकिन उसमें भी एक भी छात्र निर्माण काल से अभीतक नहीं रखे गए हैं। बरकट्ठा में केवल दो मंजिला छात्रावास भवन शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। शिक्षा विभाग भी इस ओर ध्यान नहीं देने के कारण दोनों भवन बेकार साबित हो चुके हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version