खूँटी (स्वदेश टुडे)। जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र से पुलिस ने कल सोमवार की रात्रि में अवैध अफीम और मोटी रकम बरामद किया है। लेकिन अंधेरे का लाभ उठाते हुए अभियुक्त भाग निकला।

आज शाम को एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिये कि मारंगहादा थाना क्षेत्र के ग्राम बिचागुटु का सनिका पाहन अपने अपने मारुती सुजुकी कार (JH-01 4351) से ग्राम सिरुम से अफीम लेकर अपना गाँव बिचागुटु आने की सूचना पर टीम गठित किया गया। और खूँटी डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए बुरुहातु/डाण्डेया मोड़ के पास चेकिंग लगाया गया।

काफी समय बीतने के बाद समय करीब 12:10 बजे रात को कार सिरुम तरफ से आयी जिसे टार्च की रेशनी के माध्यम से आवाज देकर रुकने को कहा गया तो चालक ने गाड़ी से और तेजी से भागने लगा जिसे पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो ग्राम- बिचागुटु से पहले गाड़ी छोड़कर अंधेरा एवं झाड़ी का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया। चालक की पहचान सनिका पाहन पे0 बगराय पाहन के रूप में की गयी है। तलाशी लेने पर मारुती सुजुकी (JH-011 4351) के अंदर 1.3 किलोग्राम काला गिला अफीम, एक लाख पाँच हजार रुपए नगद (105000/- रूपये) और एक मोबाइल बरामद किया गया।

इस छापामारी दल में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार, मारंगहादा थाना अंचल निरीक्षक राजेश प्रसाद रजक, थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, प्रदीप सावैया, राकेश कुमार मंडल, भजन लाल महतो, प्रीतम राज, अरुण कुमार सिंह, कृष्णकान्त मेहता, मारगहादा थाना एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version