खूँटी। सड़क के अभाव में परेशान खूँटी के पटेल नगर मोहनाटोली निवासी सैकड़ों महिलाओं ने आज खूँटी एसडीओ उषा मुण्डू और उपायुक्त शशि रंजन को अपनी समस्या सुनाते हुए ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने बताया कि बाहर मुख्य पथ तक जाने के लिए मानक सड़क दिखलाकर रामस्वरुप महतो ने जमीन बेचकर मुहल्ला बसाया और फिर अब कई वर्ष बीत जाने के बाद बाहर जानेवाले रास्ते पर दीवार घेरना आरम्भ कर दिया।

वार्ड की पार्षद कंचनमाला देवी ने बताया कि पीछे जिसने जमीन बेचकर मुहल्ला बसाने में जमीन बेचे। वही रामस्वरुप गौंझू आगे के अपना जमीन को दीवार खड़ा करके घेराबंदी करने लगा है। इससे मुहल्लेवासियों को ऐसा होने से आने जाने का रास्ता बंद हो जाएगा। वार्ड पार्षद कंचनमाला ने बतायी कि रामस्वरुप गौंझू के द्वारा रविवार को बंदी के दिन भी काम कराया गया। साथ ही, अवैध बालू उठाव करवा रहा है।

क्योंकि अभी वर्तमान में बालू उठाव के नाम पर एनजीटी लागू है। और विभाग द्वारा रोक लगाया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी बालू का उठाव इसके द्वारा किया गया। मोहना टोली निवासियों की बातों को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ उषा मुंडू और उपायुक्त शशि रंजन ने इस पर जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिये हैं। लोगों ने बताया कि शहर में निकलने के लिए मोहल्ले से मात्र यही एक रास्ता है। और कोई मोहल्ला बसाने के लिए शहर के नियमावली के अनुसार सड़क छोड़ना और नाली निर्माण के लिए जगह छोड़ना यह संविधान के दायरे में है। लेकिन इसका पारणा करती हुई संविधान और कानून का उल्लंघन करते हुए घेराबंदी किया जा रहा है। आज अगर सड़क में दीवाल निर्माण हो जाएगा तो 700 से अधिक घरों के लोगों का आवागमन बंद हो जाएगा।

इस दौरान कंचनमाला देवी, स्नेहलता कंडुलना, सीता देवी, रीता देवी, सोनी देवी, प्रीति देवी, उषा देवी, विजय दास, विजय प्रधान, फगुआ महतो, श्रवण महतो समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version